बीए बीएससी बीकॉम तृतीय वर्ष फाउंडेशन कोर्स हिंदी भाषा इकाई एक चेप्टर एक सतपुड़ा के जंगल भवानी प्रसाद मिश्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
हिन्दी भाषा (भाषा और संस्कृति)
इकाई 1
(1) सतपुड़ा के जंगल (भवानी प्रसाद मिश्र)
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
(1) भवानी प्रसाद मिश्र किसके दर्शन से प्रभावित थे?
(A) डॉ. राधाकृष्णन
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) पं. जवाहर लाल नेहरू।
उत्तर- (B) महात्मा गाँधी।
(2) भवानी प्रसाद मिश्र कौन से कवि हैं?
(A) राष्ट्रीय
(B) रहस्यवादी
(C) नई कविता एवं प्रयोगवादी
(D) छायावादी।
उत्तर- (C) नई कविता एवं प्रयोगवादी।
(3) कौन से रचनाकार गाँधी दर्शन से प्रभावित हैं?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) महादेवी वर्मा
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद ।
उत्तर- (C) भवानी प्रसाद मिश्र ।
(4) भवानी प्रसाद मिश्र किन कवियों में अग्रणी हैं?
(A) समझौतावादी
(B) आदर्शवादी
(C) मानवतावादी
(D) समाजवादी।
उत्तर- (C) मानवतावादी।
(5) भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म किस सन् में हुआ?
(A) 1903 में
(B) 1913 में
(C) 1918 में
(D) 1918 में।
उत्तर- (B) 1913 में।
(6) भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) ग्वालियर में
( स) इन्दौर में
(C) होशंगाबाद में
(D) कटनी में
उत्तर- (C) होशंगाबाद में।
(7) भवानी प्रसाद मिश्र कौनसी पत्रिका का संपादन करते थे?
(A) मनोरमा
(B) सरिता
(C) कल्पना
(D) सारिका ।
उत्तर- (C) कल्पना।
(8) भवानी प्रसाद मिश्र ने कहाँ तक पढ़ाई की थी?
(A) बी.ए.
(B) बी.एस.सी.
(C) एम.ए.
(D) डिप्लोमा।
उत्तर- (A) बी.ए.
(9) भवानी प्रसाद मिश्र का निधन कब हुआ?
(A) 1979 में
(B) 1989 में
(C) 1985 में
(D) 1999 में।
उत्तर- (C) 1985 में।
(10) जंगल में क्या चुप नहीं है?
(A) पलाश
(B) हवा
(C) कास
(D) घास।
उत्तर- (B) हवा ।
(11) कविता के इस अंश में जंगल में किसका चित्र नहीं दिखाई देता?
(A) मकड़ियों, के जाल का
(B) मच्छरों के देश का '
(C) होली के त्योहार का
(D) हिरन-दल का।
उत्तर- (C) होली के त्योहार का। 
(12) वन में कौन निश्चित है?
(A) मुर्गे
(B) गोंड
(C) तीतर
(D) झोपड़ी।
उत्तर- (B) गोंड।
(13) कविता में निम्न में से कौन-सी विशेषता गोंड जनजातियों की नहीं है?
(A) उन्होंने मुर्गे और तीतर पाले हुए हैं
(B) वे तगड़े और काले हैं।
(C) झोपड़ी पर फूस डाल रखी है।
(D) वे अनमने रहते हैं।
उत्तर- (D) वे अनमने रहते हैं।
(14) कवि सतपुड़ा के जंगल को मौत का घर नहीं मानते, क्योंकि-
(A) यह बहुत घना है
(B) यह शांत है
(C) यह निर्जन है
(D) यह सभी का पालन करता है।
उत्तर- (A) यह बहुत घना है।
(15) जंगल ने किसे अपनी गोद में पाला है?
(A) नदी को
(B) नाले को
(C) झरने को
(D) नदी, झरने और नाले को।
उत्तर- (D) नदी, झरने और नाले को।
(16) कवि के अनुसार वृक्षों में नाना प्रकार से क्या उलझी हैं?
(A) पंखुड़ियाँ।
(B) पुष्प
(C) कलियाँ
(D) लतायें।
उत्तर- (D) लतायें।
(17) 'सतपुड़ा के पने जंगल' के लेखक
(A) महादेवी वर्मा
(B) हरेिशकर परसाई
(C) हरिकृष्ण त्रिपाठी
(D) भवानी प्रसाद तिवारी।
उत्तर- (D) भवानी प्रसाद तिवारी।
(18) कवि ने सतपुड़ा के घने जंगलों के लिए किसका आव्हान किया है?
(A) दौडने का
(B) नौकायन का
(C) भ्रमण करने का
(D) चलने का।
उत्तर- (C) भ्रमण करने।
(19) 'सतपुड़ा के घने जंगल' किस प्रदेश में पाये जाते हैं?
(A) उत्तरप्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में।
उत्तर- (C) मध्यप्रदेश में।
(20) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) उत्तरप्रदेश में।
उत्तर- (C) मध्यप्रदेश में।
(21) 'मच्छरों के वंश वाले' इस पंक्ति में 'दंश' से क्या आशय है?
(A) दस गुना बड़े मच्छर
(B) वंश वाले मच्छरे
(C) मच्छरों का झुंड
(D) वांत काटने की क्रिया।
उत्तर- (D) दांत काटने की क्रिया।
(22 ) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता किस विषय पर आधारित है?
(A) आधुनिक जंगल पर
(B) प्रकृति एवं वन्यजीवों पर 
(C) घने जंगल पर
(D) जंगल में पेड़ों पर
उत्तर- (B) प्रकृति एवं वन्यजीवों पर।
(23) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में मुख्य रूप से किन दो वृक्षों का वर्णन किया गया है?
(A) पीपल और जामुन के वृक्ष
(B) शाल और पलाश के वृक्ष
(C) नीम और पीपल के वृक्ष
(D) आम और सेव के वृक्ष।
उत्तर- (B) शाल और पलाश के वृक्ष।
(24) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में इनमें से किस जीव का वर्णन नहीं है?
(A) मकड़ी
(B) मच्छर
(C) छिपकली
(D) सांप।
उत्तर- (C) छिपकली।
(25) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में काली लताओं की उपमा किससे की गई है?
(A) गाय से
(B) सांप से
(C) बंदर से
(D) भालू से।
उत्तर- (B) सांप से।
(26) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में किसके नींद में डूबे होने की बात कही गई है?
(A) बंदर के
(B) जंगल के
(C) सांपों के
(D) नदियों के।
उत्तर- (B) जंगल के।
(27) सतपुडा पर्वते मध्यप्रदेश के किस भाग में है?
(A) पश्चिमी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) पूर्वी भाग
(D) उत्तरी भाग।
उत्तर- (B) दक्षिणी भाग।
(28) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में किस नदी का वर्णन नहीं है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) गंगा
उत्तर- (D) गंगा।
(29) 'सतपुड़ा के जंगल' में गोंड जाति किनको पालती है?
(A) बिल्ली और गाय
(B) मुर्गे और तीतर
(C) कुत्ता और भालू
(D) भेड़ और बकरी।
उत्तर- (B) मुर्गे और तीतर।
(30) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में कवि ने किस जाति का वर्णन किया है?
(A) गोंड जाति
(B) मैती जनजाति
(C) सहरिया जनजाति
(D) लकड़हारा जाति।
उत्तर- (A) गाँड जाति।
(31) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में किस त्यौहार का वर्णन है?
(A) क्रिसमस
(B) दीपावली
(C) होली
(D) ईद।
उत्तर- (C) होली।
(32) कवि के अनुसार प्रकृति के विविध स्वरूपों की मनोहारी छटा क्या है?
(A) घने पेड़
(B) पने पर्वत
(C) घने जंगल
(D) घने सरोवर।
उत्तर- (C) घने जंगल । 
(33) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता में कितने पहाड़ों का वर्णन है?
(A) चार-चार पहाड़
(B) बारह-बारह पहाड़
(C) सात-सात पहाड़
(D) दस-दस पहाड़।
उत्तर- (C) सात-सात पहाड़। 
(34) सतपुड़ा के घने जंगल में किस जाति के लोग निवास करते हैं? (C) क्षत्रिय
(A) ब्राह्मण
(B) शूद्र 

(D) गोड।

उत्तर- (D) गोंड।

(35) 'सतपुड़ा के जंगल' कविता के अनुसार एक-दूसरे के पूरक कौन होते हैं?
(A) घरती और जंगल
(B) जंगल और आकाश
(C) समुद्र और जंगल
(D) जंगल और पहाड़।
उत्तर- (D) जंगल और पहाड़।

(36) 'सतपुड़ा के घने जंगल' कविता में किसका वर्णन है?
(A) विचारों का
(B) सूचनाओं का
(C) भावात्मकता का
(D) संदेशों का।
उत्तर- (C) भावात्मकता का।
(37) कवि के अनुसार सतपुड़ा के पने वनों में, कठिन तथा कष्टदायी क्या है?
(A) दौड़ना
(B) घूमना
(C) चलना
(D) गाना।
उत्तर- (C) चलना।
(38) कवि के अनुसार सतपुड़ा के घने जंगल में चारों तरफ क्या छाये हैं?
(A) बादल
(B) ओस
(C) जाले
(D) लताएँ।
उत्तर- (C) जाले।
(39) भारत में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा वन क्षेत्र कहाँ है?
(A) मध्यप्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) महाराष्ट्र में।
उत्तर- (A) मध्यप्रदेश में।
(40) कवि ने 'सतपुड़ा के घने जंगल' कविता में कहाँ की यात्रा का वर्णन किया है?
(A) पृथ्वी की यात्रा
(C) पाताल की यात्रा
(B) जंगल की यात्रा
(D) आकाश की यात्रा।
 उत्तर- (B) जंगल की यात्रा।
(41) जंगल अपने पनेपन के कारण कैसे दिखाई देते हैं? 
(A) सोते 
(B) ऊँपते
(C) हिलते
(D) रोते।
उत्तर- (B) ऊँघते।
(42) 'सतपुड़ा के घने जंगल नींद में डूबे हुए से, उपते अनमने जंगल।' इन पंक्तियों से लेखक का क्या आशय है?
(A) पेड़ तथा जंगल निर्जीव ना होकर सजीव है
(C) पेड़ सदा सोते रहते हैं
(B) पेड़ दिन में सोते और रात में जागते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (A) पेड़ तथा जंगल निर्जीव ना होकर सजीव हैं।
(43) घने जंगल क्या सहन करते हैं?
(A) भूकंप को
(B) ओस
(C) आंधी तूफान को
(D) चक्रवात को।
उत्तर- (C) आँधी तूफान को।
(44) सतपुड़ा के जंगल किससे भरे हैं?
(A) बन्दरों से
(B) अजगरों से
(C) कॉटरों से
(D) भालुओं से।
उत्तर- (B) अजगरों से।
(45) वन सजीव क्यों प्रतीत होते हैं?
(A) हरियाली से
(B) बिजली के चमकने से
(C) बाथ की गर्जना से
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (C) चाप की गर्जना से।
(46) सतपुड़ा के घने जंगल कैसे हैं?
(A) आकाश को छूते हुए से
(B) अम्बर पर फैले हुए से
(C) नींद में डूबे हुए से 
(D) पृथ्वी पर फैले हुए से।
उत्तर- (व) नींद में डूबे हुए से।
(47) सतपुड़ा के घने जंगल कहाँ पर हैं?
(A) गुजरात में
(B) मध्यप्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) उत्तरप्रदेश में।
उत्तर- (B) मध्यप्रदेश में।
(48) कविता की 'पंक दल में पले पत्ते' पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उत्प्रेक्षा अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार।
उत्तर- (D) अनुप्रास अलंकार।

(2) वापसी (उषा प्रियंवदा)